थाने में आया फ़ोन... साहब कोटेदार एक ट्राली सरकारी राशन बेचने जा रहा, मौके पर पहुंची पुलिस ट्राली को कब्जे में लेकर जांच में जुटी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के घुघली थाना क्षेत्र के पटखौली गाँव से बुधवार को किसी ने घुघली थाने पर फ़ोन कर सरकारी राशन बेचने की सूचना दी। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और गाँव के बाहर घुघली शिकारपुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली जिसपर 18 बोरी गेहूं लदा था को पुलिस टीम कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। बुधवार को दोपहर में किसी ने पुलिस को फ़ोन से सूचना दी कि पटखौली गाँव के कोटेदार द्वारा सरकारी राशन को बेचने के लिए ले जाया जा रहा। जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची ट्रैक्टर ट्राली के साथ उस पर सरकारी राशन वाले बोरे में भरा 18 बोरा गेहूं को कब्जे में लिया। और जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पटखौली गाँव से एक शख्स ने पुलिस को दोपहर में फ़ोन कर सूचना दिया कि गाँव का कोटेदार सरकारी राशन बेचने जा रहा। सूचना को गंभीरता से लेकर छापेमारी कर एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदा राशन को कब्जे में लेकर सदर एसडीएम को जानकारी दे दी गई है। जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील